
IPL मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को, 77 स्लॉट भरे जाएंगे:गुजरात को हार्दिक का विकल्प चाहिए; KKR में सबसे ज्यादा 12 प्लेयर्स की जरूरत






आईपीएल के 2024 सीजन से पहले मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। इसमें सभी 10 टीमें कुल 77 स्लॉट्स भरने के लिए उतरेंगी। इनमें 30 विदेशी स्लॉट्स भी हैं। नीलामी में 333 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। इनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।
ऑक्शन के लिए 116 कैप्ड, जबकि 215 अनकैप्ड ने रजिस्टर किया है। नीलामी में टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल 262.95 करोड़ रुपए हैं, जो IPL इतिहास में किसी मिनी-ऑक्शन के लिए सबसे बड़ा पर्स साइज है।
इनमें गुजरात टाइटंस सर्वाधिक 38.15 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में शिरकत करेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स (13.15 करोड़) के पास सबसे कम राशि है। सबसे बड़ी चुनौती कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने है। उसके पास सिर्फ 32.70 करोड़ रुपए शेष हैं जबकि उसके 12 स्लॉट्स अभी खाली हैं।
चेन्नई को 31.40 करोड़ रुपए के पर्स में 6 स्लॉट्स भरने हैं। एक टीम स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिसमें 8 विदेशी हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स: स्लॉट्स-6 पर्स बाकी- 31.40 करोड़

चैम्पियन चेन्नई की टीम अंबाती रायडू के रिटायर होने के बाद रिप्लेसमेंट तलाश रही है। मिडिल ऑर्डर में पावर हिटर भारतीय बैटर की तलाश है। बचे 6 स्लॉट्स में टीम एक विदेशी तेज गेंदबाज या ऑलराउंडर को शामिल करना चाहेगी। टीम भारतीय विकेटकीपिंग विकल्प की ओर भी रुख कर सकती है।
मुंबई इंडियंस: स्लॉट्स-8 पर्स बाकी- 17.75 करोड़

टीम अभी भी विदेशी ऑलराउंडर की तलाश में होगी। मुंबई के विजयी दौर का हिस्सा रहे पोलार्ड का उचित विकल्प नहीं मिला है। कैमरून ग्रीन को भी रिलीज कर दिया गया है। विदेशी तेज गेंदबाज के साथ एक विदेशी ऑलराउंडर अक्सर मुंबई का विनिंग कॉम्बिनेशन रहा है। टीम फिर से उसी स्किलसेट के खिलाड़ी तलाश रही है।
गुजरात टाइटंस: स्लॉट्स-8 पर्स बाकी- 38.15 करोड़

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक का विकल्प तलाशना है। भारतीय सर्किट में इस स्किल के खिलाड़ी का मिलना मुश्किल है, ऐसे में टीम विदेशी का रुख कर सकती है। अलजारी को रिलीज करने के बाद विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश भी होगी।
कोलकाता: स्लॉट्स- 12 पर्स बाकी- 32.70 करोड़

बची हुई राशि में कोलकाता को लगभग आधे बचे हुए स्लॉट्स भरने हैं। सबसे बड़ी तलाश तेज गेंदबाजों की है क्योंकि साउदी, फर्ग्युसन, उमेश यादव और शार्दुल को रिलीज कर दिया है। एक भारतीय विकेटकीपर और रसेल के बैकअप के रूप में विदेशी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत भी टीम में नजर आती है।
बेंगलुरू: स्लॉट्स बाकी-6 पर्स बाकी- 23.25 करोड़

हेजलवुड, हसरंगा, हर्षल को रिलीज कर दिया। अब 6 स्लॉट्स में से 3 में इनके विकल्प तलाशने होंगे। ट्रेड किए ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भी भारतीय फिनिशर या ऑलराउंडर से रिप्लेस करना होगा। विदेशी पेसर पर फोकस रहेगा, जो टॉपले का बैकअप हो और सिराज के साथ नई गेंद से गेंदबाजी कर सके।
हैदराबाद: स्लॉट्स-6 पर्स बाकी- 34 करोड़

टीम ने सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया, ऐसे में स्क्वाड लगभग तैयार नजर आती है। हालांकि उसे कई पोजिशन पर बैकअप तलाशने हैं। सबसे बड़ी जरूरत एक विदेशी स्पिनर की लगती है क्योंकि आदिल रशीद और अकील हुसैन अब टीम में नहीं हैं। एक मुख्य विदेशी बल्लेबाज और विदेशी ऑलराउंडर भी चाहिए।
दिल्ली कैपिटल्स: स्लॉट्स-9 पर्स बाकी- 28.95 करोड़

ऋशभपंत के खेलने पर संदेह है, ऐसे में टीम को एक भारतीय फिनिशर और विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। मिचेल मार्श के बैकअप के लिए विदेशी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को दल में शामिल करना टीम की कोशिश रहेगी। भारतीय तेज गेंदबाजी बैकअप और बल्लेबाज की भी खोज रहेगी।
पंजाब किंग्स: स्लॉट्स-8 पर्स बाकी- 29.10 करोड़

पंजाब ने नए सीजन से पहले फिनिशर बल्लेबाज शाहरुख खान को रिलीज कर दिया है। यह स्थान भरने के लिए उन्हें किसी भारतीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। सैम करेन के बैकअप के रूप में विदेशी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी चाहिए। यह कमी स्पिन ऑलराउंडर से भी पूरी हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स: स्लॉट्स-8 पर्स बाकी- 14.50 करोड़

टीम नए सीजन से पहले संतुलित नजर आती है। बटलर, हेटमायर, संजू, यशस्वी जैसे मैच विनर्स मौजूद हैं। होल्डर को रिलीज करने के बाद विदेशी ऑलराउंडर की कमी है। बोल्ट के बैकअप के रूप में विदेशी तेज गेंदबाज भी चाहिए। पडीक्कल की जगह भारतीय बैटर और रूट के विकल्प के रूप में विदेशी बैटर ले सकती है।
लखनऊ: स्लॉट्स-6 पर्स बाकी-13.15 करोड़
देवदत्त पडीक्कल को शामिल कर ओपनिंग मजबूत की है। पेसर आवेश खान को रिलीज करने के बाद टीम एक भारतीय तेज गेंदबाज या भारतीय ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना चाहेगी। मिडिल ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाज की भी तलाश रहेगी। डेनियल सैम्स की कमी पूरी करने की भी कोशिश रहेगी।


