Gold Silver

पाक की हमले से निपटने के लिए राजस्थान में गाइडनाइन जारी, अस्पतालों व ब्लड बैक में स्टॉक रखने के निर्देश

पाक की हमले से निपटने के लिए राजस्थान में गाइडनाइन जारी, अस्पतालों व ब्लड बैक में स्टॉक रखने के निर्देश
जयपुर। पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। सभी कलेक्टरों को गाइडलाइन भेजकर पाकिस्तानी हमले से निपटने के लिए तैयारियां रखने के आदेश दिए हैं। कलेक्टरों और एसपी को जिलों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाएं रखने के आदेश दिए हैं।
गृह विभाग की आपदा प्रबंधन गाइडलाइन के अनुसार दुश्मन देश की तरफ से हमले की स्थिति में सभी अस्पतालों में जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रहे, ऐसी व्यवस्था तत्काल करने को कहा गया है। अस्पतालों में डॉक्टर पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे। ब्लड बैंकों में सभी ग्रुपों का ब्लड पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे। चिह्नित अस्पतालों और स्कूलों में जहां पर टेम्परेरी अस्पताल और लोगों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है। जनरेटरों की व्यवस्था करने को कहा है।
सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट करने वालों पर तुंरत कार्रवाई होगी
सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगरानी रखने के आदेश हैं। देश के खिलाफ भडक़ाऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुंरत कार्रवाई करने को कहा है ताकि माहौल खराब न हो। ​कलेक्टर और एसपी भी इसकी मॉनिटरिंग करने के साथ नीचे के लेवल पर इसका पालन करवाएंगे। देश विरोधी और माहौल बिगाडऩे वाली पोस्ट करने वाले तत्काल अरेस्ट होंगे।
जिलों में खान पान की चीजों और पानी की पूरी सप्लाई रखनी होगी
कलेक्टरों को खान पान की चीजों और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सामग्री की पूरी सप्लाई चेन पर निगरानी रखने को कहा है। खान पान की चीजों की किल्लत न हो। बिना वजह स्टोरेज नहीं हो, इसकी भी निगरानी करने के निर्देश हैं। जलदाय विभाग को इमरजेंसी के हालात में पानी की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है।
सीमावर्ती जिलों के अफसरों को आर्मी और सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल रखने के आदेश
गाइडलाइन के अनुसार सीमावर्ती जिलों से जुड़े संभागीय आयुक्त,आईजी, कलेक्टर, एसपी को अपने इलाकों के सेना और केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों से लगातार संपर्क और तालमेल बनाकर रखना होगा। केंद्रीय एजेंसियों तालमेल के साथ काम करने को कहा है।
सीमावर्ती गांवों में इमरजेंसी के हालात में लोगों को शिफ्ट करने की योजना भी तैयार होगी
कलेक्टरों को सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे गांवों से आपात हालात में लोगों के निकास और शिफ्ट करने की योजना भी तैयार कराने को कहा है। पाकिस्तानी हमले की स्थिति में सीमा के पास के गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की योजना पहले से तैयार रखने और उस हिसाब से सभी व्यवस्थाएं भी तैयार रखने के आदेश हैं।
अस्पताल, पावर प्लांट, तेल गैस के डिपो, पाइपलाइन, धार्मिक स्थलों जैसी अति संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश
गृह विभाग की गाइडलाइन में जिले के अति संवेदनशील जगहों की लिस्ट अपडेट करके सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। अस्पताल, पावर प्लांट, तेल गैस के डिपो, पाइपलाइन, धार्मिक स्थलों को अति संवेदनशील मानते हुए इनकी सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश हैं।
सभी फायर बिग्रेड को एक्टिव मोड पर रखना होगा
सभी जिलों में फायर बिग्रेड को एक्टिव मोड में रखने को कहा गया है। ताकि जरूरत पडऩे पर तत्काल मौके पर पहुंच सके। सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले आदेशों और आपात व्यवस्थाओं की जानकारी हर गांव तक पहुंचाने को कहा है। लोगों में यह विश्वास रहे कि सरकार उनके साथ है और पैनिक नहीं फैले।
मोबाइल औ संचार सिस्टम चालू रहेंगे, जनता तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर माइक सिस्टम लगेंगे, कम्युनिकेशन सिस्टम चालू रखने होंगे
गाइडलाइन के आनुसार जिलों में संचार सेवाओं को सुचारू रखने को कहा गया है। मोबाइल कनेक्टिविटी लगातार रहे। लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने सार्वजनिक जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम ( माइक) लगाने और चालू हालत में रहे। जिलों में समय समय पर आपदा प्रबंधन योजना की मॉक ड्रिल करने को कहा है। इमरजेंसी के हालात में एनजीओ राष्ट्रीय सेवा योजना औ एनसीसी कैडेट की सेवाएं ली जाएंगी।

Join Whatsapp 26