बोर्ड परीक्षआों को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

बोर्ड परीक्षआों को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से टाली गई सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बोर्ड यह पहले ही बता चुका है कि अब बाकी बचे सभी 83 विषयों की नहीं, बल्कि सिर्फ 29 विषयों की परीक्षा होगी।
बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन
सभी स्‍टूडेंट्स को एक ट्रांसपेरेंट बोतल में अपना हैंड सैनिटाइजर लाना होगा। सभी स्‍टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्‍क से अच्छी तरह कवर करें। सभी स्‍टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पैरेट्स अपने बच्‍चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताएं। पैरेट्स यह सुनिश्‍चित करें कि उनका बच्‍चा बीमार न हो। परीक्षा देते समय सभी स्‍टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है।
आंसर शीट सुबह 10 बजे से 10:15 के बीच वितरित की जाएंगी। इसके बाद प्रश्‍न पत्र 10:15 बजे दिया जाएगा। 10:15 बजे से 10:30 तक स्‍टूडेंट अपना प्रश्‍न पत्र पढ़ेंगे।10:30 बजे से स्‍टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे।केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, आप सभी से प्तष्टक्चस्श्व की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

कब कौन- सी परीक्षा

कक्षा 10वीं

तारीख दिन सब्जेक्ट कोड सब्जेक्ट
01 जुलाई बुधवार 087 सोशल साइंस
02 जुलाई गुरुवार 086 साइंस थ्योरी
090 साइंस बिना प्रैक्टिकल
10 जुलाई शुक्रवार 002 हिंदी कोर्स-  ए
085 हिंदी कोर्स- बी
15 जुलाई बुधवार 101 इंग्लिश कोर्स ए
184 इंग्लिश कोर्स बी

कक्षा 12वीं

तारीख दिन सब्जेक्ट कोड सब्जेक्ट एरिया
01 जुलाई बुधवार 064 होम साइंस देशभर में
02 जुलाई गुरुवार 002 हिंदी इलेक्टिव देशभर में
302 हिंदी कोर देशभर में
03 जुलाई शुक्रवार 042 फिजिक्स उत्तर-पूर्व दिल्ली
04 जुलाई शनिवार 055 अकाउंटेंसी उत्तर-पूर्व दिल्ली
06 जुलाई सोमवार 043 केमिस्ट्री उत्तर-पूर्व दिल्ली
07 जुलाई मंगलवार 065 इंफोमैटिक्स प्रै.(न्यू) देशभर में
083 कंप्यूटर साइंस (न्यू) देशभर में
265 इंफोमैटिक्स प्रै.(ओल्ड) देशभर में
283 कंप्यूटर साइंस(ओल्ड) देशभर में
802 इंर्फोमेशन टेक. देशभर में
08 जुलाई बुधवार 001 इंग्लिश इलेक्टिव- एन उत्तर-पूर्व दिल्ली
101 इंग्लिश इलेक्टिव-सी उत्तर-पूर्व दिल्ली
301 इंग्लिश कोर उत्तर-पूर्व दिल्ली
09 जुलाई गुरुवार 054 बिजनेस स्टडी देशभर में
10 जुलाई शुक्रवार 045 बायोटेक्नोलॉजी देशभर में
11 जुलाई शनिवार 029 जियोग्राफी देशभर में
13 जुलाई सोमवार 039 सोशियोलॉजी देशभर में
14 जुलाई मंगलवार 028 पॉलिटिकल साइंस उत्तर-पूर्व दिल्ली
15 जुलाई बुधवार 041 मैथ्स उत्तर-पूर्व दिल्ली
030 इकोनॉमिक्स उत्तर-पूर्व दिल्ली
027 इतिहास उत्तर-पूर्व दिल्ली
044 बायोलॉजी उत्तर-पूर्व दिल्ली
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |