Gold Silver

केरियर प्रदर्शनी एवम् करियर वार्ता में छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं का किया मार्ग दर्शन।

खुलासा न्यूज़  बीकानेर । आज  राजकीय उच्च माध्यमिक प्रताप बस्ती स्कूल में विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केंद्र बीकानेर द्वारा केरियर प्रदर्शनी एवम् करियर वार्ता का आयोजन किया गया यू इ बी के नगेंद्र नारायण किराडू ने छात्रों व छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुवे कहा कि अपने करियर बनाने के बारे में अभी सेआप लोगों को सोचना पड़ेगा और समर्पण एवम् अनुशासन और दृढ़ निश्चय से आप कोई भी परीक्षा पास कर सकते हो ।इस अवसर पर छात्र छात्राओं अध्यापक से लेकर आइएएस बनने तक की जिज्ञासा इस प्रदर्शनी के दौरान व्यक्त की और प्रदर्शनी की उपयोगिता को समझा और प्राचार्या डॉ अनु पंवार जी कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम शाला में होना चाइए जिस से छात्र छात्राओं को लाभ मिल सके यही वो अवसर है जब छात्र छात्राएं अपने केरियर के प्रति सजग हो सकेंगी शाला के शारीरिक शिक्षक जेपी रंगा जी ने प्रदर्शनी को सराहा और सहयोग भी किया साथ ही यू इ बी द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित पेंपलेट्स भी निशुल्क वितरित किए गए तथा रोजगार विभाग के फ्लेक्स और चार्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका संचालन नगेंद्र किराडू द्वारा किया गया ।

Join Whatsapp 26