Gold Silver

ग्वार 75 रुपए सस्ता, गेहूं के भाव में मामूली तेजी

राजस्थान की मंडियों में सोमवार को मंडियों में कारोबार की रफ्तार धीमी ही रही। जयपुर की सूरजपोल मंडी में चने व सरसों के भावों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार सुस्त रहा। बाकी जिंसों के भाव स्थिर रहे। नागौर की मेड़ता मंडी में जीरा 22000 रुपए क्विंटल व सौंफ 11800 रुपए क्विंटल तक बिकी। जोधपुर में रायड़ा 100 रुपए सस्ता बिका। कोटा में सोयाबीन 150 रुपए, सरसों 200 रुपए और मूंग 200 रुपए प्रति क्विंटल तक सस्ता बिका। चना के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहे।

जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव​​​​​ जयपुर मंडी में आज सरसों व चना के भाव डाउन रहे। चना 20 रुपए तक सस्ता हुआ तो सरसों में 100 रुपए तक की गिरावट आई। जयपुर की सूरजपोल मंडी में देसी चना लूज 4400 रुपए क्विंटल बिका, मिल डिलीवरी चना 4750 रुपए तक बिका। सरसों मिल डिलीवरी 6950 रुपए क्विंटल रही।

बीकानेर संभाग में जिंसों के भाव बीकानेर मंडी में सोमवार को गेहूं 10 रुपए और सरसों 40 रुपए तेज रही। जबकि जौ 100 रुपए, चना 75 रुपए और ग्वार 75 रुपए सस्ता बिका।

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1990 – 2565
जौ 2500-2965
चना 4250-4554
ग्वार 5050-5726
सरसों 6240-6850
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp 26