ग्वार 200 रुपए सस्ता, पीली सरसों 100 रुपए डाउन, मक्का के दाम तेज

ग्वार 200 रुपए सस्ता, पीली सरसों 100 रुपए डाउन, मक्का के दाम तेज

प्रदेशभर में गुरुवार को मंडियों में व्यापार सुस्त रहा। कई जिसों के भाव नीचे आए। जयपुर में गेहूं में 50 रुपए तक की गिरावट रही। सरसों में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। चीनी के भाव में 10 रुपए की तेजी रही। इसके अलावा कोटा गेहूं 25, सोयाबीन 100, चना 50, धनिया 100 रुपए सस्ता बिका। मूंग में 150 रुपए की तेजी रही। सीकर में गेहूं 50 रुपए व सरसों 100 रुपए तेज रही। अलवर में गेहूं 25 रुपए महंगा रहा, चना में 50 व ग्वार में 200 रुपए की गिरावट रही। जोधपुर में पीली सरसों में 100 व ग्वार में 200 रुपए की गिरावट रही।

बीकानेर संभाग में जिंसों के भाव

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1981 – 2275
जौ 2600-2940
चना 4300-4530
ग्वार 5100-5400
सरसों 6100-6451
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |