जीएसएस का गेट तोड़कर संविदा कर्मचारी के साथ की मारपीट

जीएसएस का गेट तोड़कर संविदा कर्मचारी के साथ की मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में बने एक जीएसएस पर दो लोगों ने पहुंचकर मौके पर कार्यरत संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट की है। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर के रामसर गांव में बने जीएसएस पर रात्रि को गांव के ही शिवनारायण पुत्र पूराराम, मोहनलाल पुत्र शिवनारायण ने पहुंचे और मौके पर मौजूद संविदा कर्मचारी सुनिल कुमार पुत्र कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ गाली गलौच की पहले बाद में उसके साथ मारपीट की व जीएसएस पर पत्थर फेंके। इस घटना में संविदा कर्मचारी सुनील के चोटे आई है। सुनील ने दोनों के खिलाफ धारा 4580 3230 3410 336, 427 व 34 भादस के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच गोकुलचंद को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |