
जीएसएस कर्मचारी को आवारा पशु ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम





जीएसएस कर्मचारी को आवारा पशु ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में पशु की टक्कर से एक जीएसएस कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा 5 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें उत्तरप्रदेश निवासी ओमपाल (27) गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के जीजा विकास, निवासी उत्तरप्रदेश ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि ओमपाल छत्तरगढ़ जीएसएस में विद्युत विभाग के ठेकेदार के पास प्राइवेट नौकरी करता था। पांच अक्टूबर को वह काम पर जा रहा था, तभी रास्ते में पशु की टक्कर लगने से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




