ग्रोइंग रेड चाय कंपनी निकाला लकी ड्रॉ। खु

ग्रोइंग रेड चाय कंपनी निकाला लकी ड्रॉ। खु

खुलासा न्यूज़

लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। बीकानेर।आज लूणकरणसर हनुमान मंदिर सभागार में लकी ड्रॉ का कार्यक्रम रखा गया । ग्रोइंग रेड चाय के कंपनी के प्रबंधक दिनेश कुमार ने कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र से व्यापारी गण शामिल हुए । जिसमें लकी ड्रा में मोटरसाइकिल लैपटॉप एसी व अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें कंपनी के संचालक द्वारा बताया गया कि आसाम व दुर्वास की बेहतरीन क्वालिटी को मिलाकर चाय पत्ती तैयार की जाती है। जिसमें स्वाद व रंग दोनों की गुणवत्ता बनी रहती है। कंपनी प्रबंधक दिनेश गोयल विनोद कुमार गुप्ता निरंजन गुप्ता द्वारा आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लूणकरणसर किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष नोरत मल अग्रवाल बजरंग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन खेतान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गणेश गौरीसरिया प्रवीण राखेचा दिलीप चोपड़ा पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गल ठेकेदार बिट्टू लखेश्वर सुंदर अग्रवाल आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |