
प्रदेश में कोरोना मरीजों का बढ़ता ग्राफ, पिछले 12 घंटे में सामने आये 25 केस






जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आये। सर्वाधिक अकेले अजमेर जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले है। जबकि धौलपुर में 2 और डूंगरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। झालावाड और जोधपुर में 5-5 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं बात करे कोटा जिले की तो यहां पर 4 नए मामले सामने आये है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2059 पहुंच गई है। अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है।. सबसे ज्यादा मरीज भी यहां पर ही मिले है।
शुक्रवार को आये थे 70 नए पॉजिटिव:
शुक्रवार को प्रदेश में 70 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसके साथ ही चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गई है। ये चारों ही मौते राजधानी जयपुर में हुई है। सभी मृतकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। शुक्रवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 36 पॉजटिव जयपुर में चिन्हित किए गए थे। इसके अलावा भरतपुर में एक, झालावाड़ में चार, जोधपुर में 6, कोटा में 22 और पाली में एक संक्रमित व्यक्ति मिला है। ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 2034 पहुंच गया है तो वहीं प्रदेश में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।


