द्वारकाधीश सेवा समिति के सेवादारों का जत्था नत्थूसर बास से रवाना

द्वारकाधीश सेवा समिति के सेवादारों का जत्था नत्थूसर बास से रवाना

खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर,द्वारकाधीश सेवा समिति के सेवादारों का जत्था नत्थूसर बास से रवाना हुआ । समिती के अध्यक्ष देवकिशन कच्छावा व सचिव प्रमोद शर्मा ने ध्वज फहराकर संघ को रवाना किया,
उपाध्यक्ष अजय गहलोत व कोषाध्यक्ष गोरी शंकर भाटी बताया बीकानेर से 87 कि.मी दूर नोखड़ा से 3 कि.मी. आगे व भोमिया जी थान से पहले सेवा शिविर लगाकर पैदल यात्रियों की सेवा की जाएगी। सेवा शिविर में निशुल्क भोजन, चाय- नाश्ता, शीतल जल,स्नान (महिला व पुरुष की अलग अलग व्यवस्था),मंजन व मेडिकल सेवा इत्यादि रहेगी । इसके अलावा
थकान व सूजन दूर करने के लिए आधुनिक उपकरणों द्वारा जातरुओं के पाँव की मसाज की भी सेवा उपलब्ध रहेगी।
सेवा आज दिनाक 14 सितंबर से प्रारंभ होकर 18 सितंबर तक रहेगी। सेवा शिविर रवानगी के दौरान सेवादल के सदस्य व अनेक सहयोगी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |