
ग्राउंड रिपोर्ट / राजस्थान में नहीं मिली लॉकडाउन में छूट, छत्तीसगढ़-झारखंड में भी प्रतिबंध पहले की तरह लागू






जयपुर/भोपाल। एक महीने से ज्यादा वक्त से जारी लॉकडाउन में शुक्रवार देर रात केंद्र सरकार ने कई रियायतें दी। हालांकि, संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से सहमे कई राज्यों ने लॉकडाउन के नियमों में कोई ढील नहीं दी। राजस्थान सरकार ने कहा कि अभी जैसी व्यवस्थाएं हैं, वही चलती रहेगी। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार से कुछ इलाकों में ढील दिए जाने की बात कही है। पंजाब सरकार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि 3 मई तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा। हरियाणा में लॉकडाउन के नियमों में कोई राहत फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में भी कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी है।
राजस्थान में केंद्र की लॉकडाउन में दी गई छूट से कोई असर नहीं रहा है। यहां पिछले 20 अप्रैल को प्रदेश में गहलोत सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया था। इसमें कुछ शर्तों के साथ उद्योग धंधों को छूट दी गई। फिलहाल, वही लॉकडाउन से यहां उतनी ही राहत मिलेगी। हालांकि, केंद्र की तरफ देर रात आए आदेश के बाद सुबह कुछ दुकानदारों में असमंजस की स्थिति रही। इसके कारण पहले की तरह सिर्फ मेडिकल और जरूरत के सामान की दुकाने ही खुलीं। यहां जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि जयपुर अभी हॉटस्पॉट बना हुआ है। साथ ही रेडजोन में भी है। जयपुर नगर निगम क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय लांबा के अनुसार दुकानों को खोलने की अभी छूट नहीं दी गई है। अगले आदेश तक इंतजार करें।


