Gold Silver

ग्राउंड रिपोर्ट / बीकानेर में तड़प तड़प कर हो रही है गायों की मौतें, अब तक 7000 से अधिक मौत, हर और बदबू ही बदबू

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में लंपी वायरस से पशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ज़िले में हर रोज़
100 से अधिक मौतें हो रही है । तड़प तड़प कर गायों की मौतें हो रही है । अब तक 7000 से अधिक मौत हो चुकी है । हर और बदबू ही बदबू है , लोग परेशान है ।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इस वायरस की चपेट में आने के बाद 1140 गौवंश ने दम तोड़ दिया। इधर वैक्सीनेशन शुरू नहीं होने तक पशु पालन विभाग ने पशु पालकों को बचाव करने की सलाह दी है।

पशु पालन विभाग राजस्थान से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 24 जिलों में इस बीमारी से पशु प्रभावित हुए हैं। गंगानगर जिले में इस वायरस का सबसे ज्यादा असर पशुओं पर देखने को मिला है। गंगानगर में अब तक इस बीमारी से 55 हजार से ज्यादा पशु संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 3153 की मौत हो चुकी है। वहीं, 26 हजार 363 पशु रिकवर हो चुके हैं। पूरे राज्य की स्थिति देखे तो अब तक 3 लाख 67 हजार से ज्यादा पशु संक्रमित हो गए। 16 हजार 387 की मौत हो चुकी है।

पशु पालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि जब तक इस वायरस की वैक्सीन लगाने का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक इससे बचाव ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने बताया कि हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पशुओं को मच्छर या अन्य कीड़ों से बचाएं। संक्रमित पशु को अगर कोई मच्छर या कीड़े काटता है, वह दूसरे स्वस्थ्य पशु को भी काट ले तो उसमें बीमारी के ट्रांसफर होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

 

तड़प तड़प कर गायों की मौतें हो रही है

लम्पी के कारण बीकानेर में रोजाना सौ से अधिक पशुओं की मौत हो रही है। खुलासा ने जिले भर से आंकड़े जुटाए तो मृत पशुओं का आंकड़ा सात हजार से ज्यादा मिला। सबसे ज्यादा स्थिति गांवों में खराब है।तड़प तड़प कर गायों की मौतें हो रही है । अब तक 7000 से अधिक मौत हो चुकी है । हर और बदबू ही बदबू है , लोग परेशान है ।डैडबॉडी के डिस्पोजल के लिए भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।हर और गायें मरी पड़ी है , डैडबॉडी को कुत्ते नोच रहे है , हालात बेहद ख़राब है । सिस्टम को गंभीर होना पड़ेगा तभी इस रोग पर क़ाबू पाया जा सकता है ।

Join Whatsapp 26