
निगम की बड़ी लापरवाही, खुले नाले में गिरी मोटरसाईकि, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर निगम की लापरवाहियों का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। आये दिन हादसे हो रहे है, लेकिन निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। कभी आवारा पशुओं के कारण तो कभी आवारा कुत्तों के कारण। वहीं, शहर में जगह-जगह खुले पड़े नाले में आये दिन हादसे हो रहे है, कभी कोई आवारा पशु गिर जाता हैं तो कभी किसी का वाहन। आये दिन इस प्रकार के हादसे देखने को मिल रहे है। शुक्रवार को मोहता सराय स्थित खुले नाले में एक मोटरसाईकिल गिर गई। यह बड़ा नाला है, लेकिन खुला पड़ा है, जिसको कवर करने के लिए अनेक बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। घटना के दौरान वीडियो बनाने जागरूक व्यक्ति ने बताया कि इस खुले नाले में हर रोज कोई न कोई गिरता है, परंतु जिम्मेदार आंखे मूंदे हुए बैठे हैं।


