Gold Silver

दूल्हे की दर्दनाक मौत, डांस छोड़कर टैंकर में फंसे ड्राइवर-खलासी को बचाने दौड़ा

उदयपुर में सड़क हादसे में दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की 7 दिन बाद शादी होनी थी। हादसा उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर टीड़ी के बोरीकुआं-गोज्या गांव में हुआ। मंगलवार को घर पर चल रहे मांगलिक कार्यक्रम में दूल्हा डीजे पर दोस्तों के साथ नाच रहा था। तभी घर के सामने हाइवे पर एक टैंकर पलट गया।

दूल्हा विनोद मेघवाल(25) टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर और सहायक की मदद के लिए दौड़ा। विनोद दोनों को निकाल ही रहा था कि तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारी दी और उसे रौंदता चला गया। विनोद के चिथड़े सड़क पर ही फैल गए। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है।

दरअसल, बोरीकुआं-गोज्या गांव के रहने वाले विनोद की 25 मई को शादी होनी थी। वह मंगलवार शाम करीब 7 बजे डीजे पर डांस कर रहा था। इसी दौरान घर से थोड़ा दूर एक गैस का टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने की जानकारी मिलते ही विनोद भी अपने दोस्तों और ​रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा। टैंकर चालक को केबिन से निकाला जा रहा था। इसी दौरान अहमदाबाद की तरफ से आए ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया।

Join Whatsapp 26