गोदाम में सेंधमारी कर उड़ाया परचून का सामान,हजारों की नकदी पर हाथ साफ

गोदाम में सेंधमारी कर उड़ाया परचून का सामान,हजारों की नकदी पर हाथ साफ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहा है। ऐसा ही मामला आज मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने से सामने आया है। इस सम्बंध में पुष्करणा स्टेडियम के पास रहने वाले दिनेश ओर हितेश चांडक ने दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उनकी दुकान के गोदाम से चोरी हुई है। चोर तेल के सत्तर कार्टून उठाकर ले गए। इसके अलावा चीनी की दस बोरी और घी के दस डिब्बे भी उठाकर ले गए। महावीर स्टोर से कास्मेटिक सामान के सत्तर कार्टून, साबुन की सत्तर पेटी, सर्फ के तीस कार्टून और चाय के 33 बैग भी चोरी हो गए हैं। इसके अलावा गल्ले में रखे 15 हजार रुपए नगद भी ले गए। पुलिस को इस घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |