
बीकानेर: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से विधानसभा की 32 सीटों और लोक सभा की 5 सीटों को साधेंगे पीएम मोदी






बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक महीने के भीतर दूसरी बात राजस्थान आ रहे हैं। छह महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं इसलिए प्रधानमंत्री का दौरा खासा महत्वपूर्ण है। अमृतसर-जामनगर ग्रीन एक्सप्रेस वे के सहारे वे 2024 के लाेकसभा और आने वाले विधानसभा का समीकरण साधेंगे। जिन पांच जिलाें काे हाई-वे की साैगात मिलेगी 2018 में भाजपा इन जिलाें की 21 विधानसभा सीटें हार चुकी थी। भाजपा के पास इन जिलाें में सिर्फ 11 सीटें ही हैं। बाड़मेर-जाेधपुर जिले ताे ऐसे हैं जहां भाजपा के पास सिर्फ एक-एक ही सीट है। बीस हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत से बने इस एक्सप्रेस हाई-वे के कारण अमृतसर से जामनगर के बीच 23 घंटे का सफर घटकर महज 12 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे से राजस्थान के 5 जिले भी जुड़ेंगे। माेदी एक्सप्रेस-वे की रफ्तार के सहारे ही भाजपा का भी जनाधार बढ़ाने की काेशिश करेंगे। जिन पांच जिलाें से हाई-वे गुजरेगा उसमें भाजपा का जनाधार दाे जिलाें में ताे 2018 में पूरी तरह खिसक गया था क्याेंकि जाेधपुर की आठ और बाड़मेर की सात विधानसभा सीटाें में से सिर्फ दाे ही हाथ लगी थी। बीकानेर में तीन और जालाैर में चार सीटें जीती थी। हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस-भाजपा दाे-दाे सीटाें पर बराबर थी। पूर्वी राजस्थान में गहलाेत बार-बार ईआरसीपी का मुद्दा उठाकर वहां राजनीतिक फायदा लेने की काेशिश कर रहे हैं ताे माेदी एक्सप्रेस-वे के सहारे पश्चिम में पैर मजबूत करेंगे। क्याेंकि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के करीब तीन पहले ही इस हाई-वे का शुभारंभ हाे रहा ताे भाजपा भी इसे चुनावी सभाओं में भुनाएगी। प्रधानमंत्री के नाै साल बेमिसाल कार्यक्रम में राजस्थान में ये प्राेजेक्ट भी शामिल हाे जाएगा। हालांकि भाजपा नेता या मंत्री इस हाई-वे के सहारे राजनीति ना करने की बात कर रहे हैं लेकिन ये सभी काे पता है कि आने वाले दिनाें में ये चुनावी मुद्दा बनेगा।


