
खेजड़ी के हरे पेड़ काटे, ट्रैक्टर-पिकअप जब्त, 25 हजार का जुर्माना




खेजड़ी के हरे पेड़ काटे, ट्रैक्टर-पिकअप जब्त, 25 हजार का जुर्माना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है, जहां महाविद्यालय के पास कृषि भूमि पर हरे पेड़ों को काटा जा रहा था। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और एक ट्रैक्टर, एक पिकअप तथा आरा मशीन को जब्त कर लिया।
पिकअप में कटे हुए पेड़ों की लकड़ियां भरी हुई थीं। इस पर पुलिस ने वाहन और लकड़ी जब्त कर वन विभाग को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने पेड़ों को अपने कब्जे में लिया और मौके पर ही 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद यह साफ होगा कि कितने पेड़ काटे गए और इसमें खेजड़ी के अलावा कौन-कौन सी प्रजातियां शामिल थीं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

