
पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ मनायी पेड़ वाली हरित होली






खुलासा न्यूज़
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।पर्यावरण पाठशाला टीम लूनकरणसर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हरित होली का आयोजन राधास्वामी मेडिकल ,लैब एंड डिजिटल एक्सरे लूनकरणसर पर खुमाना राम सारण प्रदेश समन्वयक पर्यावरण संरक्षण समिति राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) व पारिवारिक वानिकी के हीरालाल स्वामी के नेतृत्व में फलदार व फूलदार पौधों की स्टाल लगाकार पौध वितरण कार्यक्रम व पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया । सारण ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पारिवारिक वानिकी विचारधारा को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब मिल कर सामूहिक व साझे प्रयासों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर मरुधरा को हरा भरा बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रघुविंद्र सिंह ने पौधे लगाने के कार्य को पुनीत कार्य बताते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण पर बल दिया।पर्यावरण पाठशाला लूणकरणसर ब्लॉक सह समन्वयक दीपिका सांखला ने कहा कि जयंती,पर्व, उत्सव को वृक्षारोपण से जोड़ते हुए हमें धरती को हरा-भरा बनाने का मुकम्मल प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान दें । पर्यावरण पाठशाला टीम लूनकरणसर की कोषाध्यक्ष लक्ष्मी स्वामी ने अपने घर पर बनी नर्सरी में तैयार पौधे मेहमानों को भेंट किए व पेड़ों के औषधीय गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमें प्राण वायु देते हैं। इस अवसर पर व्याख्याता सत्यनारायण गोदारा,प्रदीप बिजारणियां, गोपाल राम सैनी,घनश्याम दुबे,सत वीर सिंह, साँवरमल, ,विनोद गंगपारिया ,प्रेम , दिनेश, राजाराम, मेडिकल व चिकित्सालय कर्मचारियों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


