Gold Silver

सौर ऊर्जा की मोबाइल मेडिकल वेन का ग्रामीण क्षेत्र में शानदार कार्य – एसडीएम हरिसिंह देवल

बाप / जोधपुर सौर ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान द्वारा वॉकहार्ड फाउंडेशन के माध्यम से बाप ब्लॉक में 2 मोबाइल मेडिकल वेन 14 ग्राम पंचायतों के 50 गांवो में चलाई जा रही है। जिसका आज बाप उपखण्ड़ अधिकारी हरिसिंह देवल ने अवलोकन किया। प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार ने बाप ब्लॉक में चल रही मोबाइल मेडिकल वेन की नियमित स्वास्थ्य केम्प, स्कूल व आंगनवाड़ी के साथ की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम ने वेन के स्टाफ से परिचय करते हुए उन्हें फील्ड में चल रही महिलाओ व बच्चो के बीमारियों के बारे में विशेष जानकारी विस्तार से ली। डॉ हरिप्रसाद ने क्षेत्र में बच्चो के एनिमिक के बारे में जानकारी दी तथा एलर्जी पर विस्तार से बताया। नर्सिंग आशा व सुषमा ने आंगनवाड़ी के माध्यम से महिलाओ के साथ किये जा रहे काम के बारे तथा वेन में दी जा रही दवाइयों की जानकारी दी। मोबिलाइजर अशोक कुमार ने विद्यालयों के साथ चल रही स्वास्थ्य शिक्षा जागरूकता के बारे में बताया। एसडीएम ने कहा कि जिस गांव या ढाणी में लोगो की पहुच सब सेंटर तंक आसानी से नही हो वहां अगर ये सेवा मोबाइल मेडिकल वेन से पहुँचती है तो इसकी वास्तविक सार्थकता होगी। महिलाओ व बच्चो सहित बुजुर्गों तक इस सेवा का लाभ दे।
उन्होंने सौर्य ऊर्जा सहित वॉकहार्ड की फील्ड टीम के सेवा कार्य की सराहना की। इस दौरान मोबिलाइजर नखताराम, ड्राइवर मूलचन्द मौजूद रहे। ड्राइवर निर्मल ने वेन में लगी एलईडी टीवी की जानकारी दी। अंत मे एसडीएम ने वेन के बाहरी भाग सहित जागरूकता कार्यक्रम में काम ली जा रही एलईडी का अवलोकन भी किया।एसडीएम साहब ने वेन में उपलब्ध मेडीसिन और गांवो में किस तरह मरीजो को सेवा दी जा रही है उसकी जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं तथा बच्चो के एनिमिक स्थिति पर काम करने की विशेष सलाह दी। उनका कहना है कि इस सेवा को दूर ढाणी तक पहुचाये ताकि गांव की महिलाओ को लाभ मिल सके

Join Whatsapp 26