
कोरोना को रोकने के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी तैयारी—घर से ही चलेंगे सरकारी कार्यालय





खुलासा न्यूज जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार आने वाले दिनों में सरकारी कामकाज को वर्क फ्रॉम होम के जरिए करने की कवायद में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था के लिए आईटी एक्सपर्ट की एक टीम इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। सरकार के अधिकृत सूत्रों की माने तो सरकार वर्चुअल बैठकें, विडियो कॉन्फ्रेसिंग जैसी कवायद के बाद वर्क फ्रॉम होम की तैयारी कर रही है। जिसके तहत ई—आफिस सिस्टम विकसित कर फाईलिंग सिस्टम, डिजीटल सिग्नेचर और कार्मिकों को प्रशिक्षण देने की बड़ी तैयारियां की जा रही हैं। फाइलें चलेंगी घर से ही,ई—फाइलिंग,डिजीटल सिग्नेचर की व्यवस्था सरकार वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था के तहत सबसे पहले सचिवालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक आईटी तंत्र को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ई—ऑफिस तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसके लिए ई—फाइलिंग सिस्टम शुरू होगा। जिससे सरकारी फाइलों को कार्मिकों को न तो घर ले जाना पडेगा और न घर से कार्यालय लाना पड़ेेगा। इसके साथ ही डिजीटल सिग्नेचर और कार्मिकों को टेक्नोसेवी बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की तैयारियां भी की जा रही हैं। कौनसे सरकारी काम हो सकते हैं घर से आईटी एक्सपर्ट सरकारी विभागों के उन कामों की पहचान कर रहे हैं जो कार्य वर्क फ्रॉम होम के जरिए आसानी से हो सकते हैं। केवल उन्हीं कार्मिकों को कार्यालय बुलाया जाएगा जिनका कार्यालय आना बेहद जरूरी हो। इसके साथ ही कार्मिक घर पर बेहतर तरीके से काम कर सकें इसके लिए उनको कंम्पूयटर,इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलबध कराई जाएंगी। अभी तक यह हुआ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दो दिन तक प्रदेश के सभी विधायकों और सांसदों से संवाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री हर दूसरे दिन कोरोना संक्रमण की स्थिति व व विभागों की गतिविधियों की समीक्षा वर्चुअल प्लेट फार्म पर कर रहे हैं। प्रशासन में ग्राम सेवक स्तर तक और पुलिस में थाना स्तर पर विडियो कॉन्फ्रेंस से कामकाज की समीक्षा सचिवालय में प्रतिदिन कई विभागों की समीक्षा बैठकें विडियो कॉन्फ्रेसिंग से वर्जन
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि पूरे कोरोना काल में सरकार का काफी कामकाज ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हुआ है। सरकारी काम वर्क फ्रॉम होम कॉन्सेप्ट के जरिए कैसे सफल हो इस दिशा में आईटी एक्सपर्ट तेजी से काम कर रहे हैं। वर्कफ्रॉम होम से पहले हमे ई—फाईलिंग,डिजीटल सिग्नेचर, आईटी सिस्टम्स और कार्मिकों के प्रशिक्षण जैसी बुनियादी जरूरतों पर ग्राउंड वर्क कर रहे हैं।


