कोलायत क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला,चट कर गये नरमे की फसल

कोलायत क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला,चट कर गये नरमे की फसल

बीकानेर। राजस्थान में टिड्डी दल के हमले की खबरों के बीच बीकानेर के कई तहसीलों में टिड्डियों ने हमला किया है। जिसके चलते किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई। जानकारी मिली है कि कोलायत के हाडला रावलोतान निवासी किशोर सिंह के खेत में बुधवार देर शाम टिड्डियों ने हमला बोल दिया। हांलाकि काश्तकार किशोर सिंह ने अपने परिवार सहित इन टिड्डियों को उड़ाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन तब तक इन टिड्डियों ने नरमें की खड़ी फसल को चट कर दिया। जिससे किशोर सिंह को काफी नुकसान उठाना पड़ा। सिंह ने बताया कि वैसे ही हम लॉकडाउन के चलते अपनी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाएं। फिर इन टिड्डियों के हमले ने हमारी कमर ही तोड़ दी। किशोर सिंह ने स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है। उधर बीकानेर में बीछवाल,लूणकरणसर के रामसेरा आदि गांवों में भी टिड्डियों के हमले से फसल के खराबे की सूचना आ रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |