बीकानेर में गिरता कोरोना का ग्राफ,आज आएं 32 इन इलाकों से

बीकानेर में गिरता कोरोना का ग्राफ,आज आएं 32 इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में अब थमता नजर आ रहा है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है।  आई रिपोर्ट में 1030 सैम्पल में से 32 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें बागड़ी मोहल्ला,पूगल रोड,बंगलानगर,सुभाषपुरा,सर्वोदय बस्ती,कुचीलपुरा से तीन,करणी नगर,व्यास कॉलोनी,सूरजपुरा,सागर रोड से दो,के के कॉलोनी से दो,नयाशहर,करणी नगर पवनपुरी,बान्द्रा बास,पुरानी लेन चोपड़ा बाड़ी,करणी मोहल्ला नई लेन,पुरानी लेन,गंगाशहर से दो,खाजूवाला,न्यू पीजी हास्टल,यूजी गल्र्स हॉस्टल,पवनपुरी,देशनोक,दुलचासर,पीबीएम कैम्पस के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |