
बीकानेर जिले की इतनी गौशालाओं को इतने करोड़ का अनुदान हुआ स्वीकृत




जिले की 182 गौशालाओं को करीब साढ़े 35 करोड़ का अनुदान स्वीकृत
अप्रैल, मई और जून तीन माह का अनुदान किया स्वीकृत
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला गोपालन समिति की बैठक में किया स्वीकृत
182 गौशालाओं में 01 जिला स्तरीय नंदीशाला और 01 कांजी हाउस भी है शामिल
डूंगरगढ़ की सर्वाधिक 57 गौशालाओं को मिला अनुदान
बीकानेर, 02 जनवरी। जिला गोपालन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति ने जिले की 180 गौशालाओं, 01 जिला स्तरीय नंदीशाला और नगर निगम द्वारा संचालित 01 कांजी हाउस के लिए माह अप्रैल, मई और जून 2026 कुल तीन माह के लिए 35 करोड़ 54 लाख 93 हजार 250 रुपए का अनुदान स्वीकृत हेतु प्रस्तावों का अनुमोदन किया। जिला कलेक्टर ने इस बाबत तत्काल प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने व अनुदान राशि गौशालाओं को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।
पात्र 182 गौशालाओं के 86 हजार 165 पशुओं के लिए मिला अनुदान
बैठक में समिति के समिति के सदस्य सचिव और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ बिरमा राम ने बताया कि समिति ने जिले की कुल 239 गौशालाओं में से पात्र 182 गौशालाओं के कुल 86 हजार 165 पशुओं के लिए तीन महीने का अनुदान स्वीकृत किया है। कुल 86 हजार 165 पशुओं में 71 हजार 832 बड़े और 14 हजार 333 छोटे पशु हैं। बड़े पशु के लिए सरकार 50 रूपए प्रति दिन और छोटे पशु के लिए 25 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से अनुदान देती है।
डूंगरगढ़ की सर्वाधिक 57 गौशालाओं को मिला अनुदान
वरिष्ठ पशुपालन प्रसार अधिकारी श्री गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि जिले की जिन 182 गौशालाओं को अनुदान स्वीकृत किया गया है। उनमें सर्वाधिक 57 श्री डूंगरगढ़ में और सबसे कम 02 छत्तरगढ़ में है। इसके अलावा बीकानेर की 29, नोखा की 19, उप तहसील पांचू की 17, कोलायत की 14, लूणकरणसर की 13,जसरासर की 10, उप तहसील देशनोक की 08, खाजूवाला की 05, पूगल-बज्जू की 04-04 पात्र गौशाला शामिल है।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, कोषाधिकारी श्री धीरज जोशी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री मदन गोपाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ बिरमा राम और वरिष्ठ पशुपालन प्रसार अधिकारी श्री गोपाल सिंह नाथावत उपस्थित रहे।




