
भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ की अगुवाई में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का भव्य स्वागत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ की अगुवाई में आज उप नेता राजस्थान राजेंद्र सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से जयपुर की तरफ जाते हुए आज दोपहर 3: 00 बजे श्री डूंगरगढ़ के होटल करणी हेरिटेज में उनका स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका पार्षद अरुण पारीक जगदीश गुर्जर मगराज वाल्मीकि राम सिंह जागीरदार बिग्गा सरपंच जसवीर सारण पूर्व सरपंच रतन सिंह पार्षद रोशन छिंपा झंझेऊ सरपंच भागीरथ सिंह मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सत्तासर सांवरमल सोनी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआईजागरूकतासंगठन, श्री डूंगरगढ़ शाखा, संतोष कुमार बिनाय किया (शहर अध्यक्ष),अनमोल मोदी(शहर महामंत्री), रामुनाथ जाखड़ (शहर मंत्री), विमल शर्मा (कार्यकर्ता) गौरी शंकर जी माली ओम प्रकाश राणा तथा सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने राठौर साहब का साफा सोल व माला पहनाकर स्वागत किया।


