श्रीदेव प्रोपर्टीज का भव्य शुभारंभ हुआ

श्रीदेव प्रोपर्टीज का भव्य शुभारंभ हुआ

बीकानेर। आज दिनांक 11/11/23 को समय प्रात: 11 बजकर 11 मिनट पर श्रीदेव प्रोपर्टीज का भव्य शुभारंभ 7/59, हाउसिंग बोर्ड के सामने, मुक्ता प्रसाद नगर,बीकानेर में गौभक्त एवं समाजसेवी श्री देवकिशन चांडक देवश्री एवं बाल संत श्री छैलबिहारी जी एवं करणी सेना के करणप्रताप सिंह सिसोदिया केप्सा के हाथों सम्पन्न हुआ इस अवसर पर श्रीदेव प्रॉपर्टीज के राकेश साही ने बताया की लगभग 15 वर्षों से विश्वास के साथ प्रोपर्टी सम्बंधित कार्ये किया जा रहा है एवं हमारा पहला उद्देश्य पारदर्शिता एवं विश्वास के साथ काम करके ग्राहक को संतुष्ट करना रहता हैं….!इस अवसर पर क्राइम ब्रांच से कुलदीप वालिया, विशाल सिंह,अजय पारीक, मुकेश सोनी, शब्बीर हुसैन , अमित मिश्रा, निरंजन सिंह,, मो.इमरान चौहान, अजय पँवार, दिनेश गहलोत,सिकन्दर, नवरत्न तिवाड़ी, पृथ्वी सिंह पँवार, इकराम हुसैन, राजेश साही, महेश राठोड़, चंद्रशेखर मक्कड़, संजय गेरा, सुनील गेरा, आसूसिंह सिसोदिया, कस्तूरी लाल, गोपाल बानिया एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थेइस अवसर पर श्री देव प्रॉपर्टीज के रेणु साही,रचित साही सपना एवं रिशिभा साही ने पधारें हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया….!

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |