
न्यू मां करणी कृपा एम्बुलेंस सर्विस का भव्य शुभारंभ, भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने किया रिबन काटकर उद्घाटन





न्यू मां करणी कृपा एम्बुलेंस सर्विस का भव्य शुभारंभ, भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने किया रिबन काटकर उद्घाटन
खुलासा न्यूज़। न्यू मां करणी कृपा एम्बुलेंस सर्विस का शुभारंभ आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को सुबह 10:15 बजे पीबीएम हॉस्पिटल एंबुलेंस पार्किंग में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा रिबन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया तथा मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने क़े लिये शुभकामनाएं प्रेषित करी एम्बुलेंस संचालक दीपक सिंह शेखावत गोगामेड़ी एवं ओम सिद्ध को शुभकामनाएं देकर हमेशा मरीज क़े जीवन बचाने एंव स्वास्थ्य हित के लिए काम करने की प्रेरणा दी
श्योपत गोदारा जिलाध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर ने संचालक महोदय को शुभकामनाएं प्रेषित करी.संचालक दीपक सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लेश बीकानेर की प्रथम एम्बुलेंस है जिसमें एक साथ इतनी सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें वेंटीलेटर, कार्डियक मॉनिटर, इंफ्यूशन पंप, डिफेब्रिलेटर संपूर्ण जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं
एंबुलेंस शुभारंभ में मौजूद रहे मुख्य लोग दीपक जी स्वामी मैनेजर जीवन रक्षा हॉस्पिटल, श्योपत जी गोदारा जिलाध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर,बलबीर सिंह ,दीपक सिंह शेखावत , ओम सिद्ध , सोमबीर जी श्याम पटेल ,हेमराज जी , सुभाष पूनिया, तिलोक मेघवाल , सुरेश जी चौधरी , सतीश जी एवं भुवनेश जी शर्मा संपूर्ण एंबुलेंस यूनियन साथी गण साथ में रहे .

