
बंसल बाजार का भव्य शुभारंभ कल,होगी आकर्षक उपहारों की बौछार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। लगातार 36 वर्षों से क्लोथिंग में अपनी सेवा देने वाला बंसल ग्रुप लेकर आया है। आपके घर के प्रत्येक आवश्यकता वाली वस्तुओं का खजाना एक ही छत्त के नीचे। बंसल बाजार नाम से शनिवार को बीकानेर के पहले लोकल सुपर स्टोर का भव्य शुभारंभ सुबह10.15 बजे होगा। बंसल ग्रुप के एम डी सुशील बंसल ने बताया कि रोटरी क्लब स्थित श्रीबालाजी टॉवर सादुलगंज में शुरू होने जा रहे बंसल बाजार में किफायती दामों पर घर में उपयोग आने वाली आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध रहेगी। बंसल ने बताया कि उद्घाटन सप्ताह छुट व आकर्षक उपहारों की बौछार 30 अक्टुबर तक होगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



