
तिलकनगर में करणी माता का भव्य जागरण व शोभा यात्रा का आयोजन 7अक्टूबर को






तिलकनगर में करणी माता का भव्य जागरण व शोभा यात्रा का आयोजन 7अक्टूबर को
बीकानेर। तिलकनगर के नयेकरणी माता मंदिर में श्री माँ करणी युवा मंडल व तिलकनगर वासियों के तत्वावधान में हर वर्ष लगने वाला विशाल भक्ति संध्या का दसवा आयोजन 7 अक्टूबर को होगा जिसमें राजस्थान के नामचीन चिरजा कलाकर अपनी मधुर वाणी का रस बरसायेंगे ।श्री माँ करणी मंदिर विकास समिति अध्यक्ष गिरिराज सिंह चारण ने बताया कि 7 अक्टूबर को प्रात: 8:15 बजे शोभा यात्रा एवं कन्या भोज तथा रात 8 बजे से प्रात: काल तक भक्ति संध्या होगी!
चिरजा कलाकार श्रीशंकरदान बीठू,बासनी(जोधपुर),श्रीमती सुमन मनोज देपावत (देशनोक),श्रीरतन दान बारहठ करणीसर( धारवी),श्रीशंकर सांदू ( बीकानेर),श्रीभोपाल दान देपावत( देशनोक )मंच संचालक कवि छैलू दान चारण छैल


