
आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच में जीएसटी पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ भव्य शुभारंभ






आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच में जीएसटी पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ भव्य शुभारंभ
बीकानेर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में आज दिनांक 11 मई 2024 को दो दिवसीय जीएसटी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन सीजीएसटी कमिश्नर श्री भूपेंद्र छींपा ने किया ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया दो दिवसीय इस वर्कशॉप में बीकानेर के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भाग लेंगे और प्रथम सत्र को सीआईआरसी के रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अंकित सोमानी ने संबोधित किया वहीं दूसरे सत्र को दिल्ली से पधारे सीए राजेंद्र अरोड़ा ने संबोधित किया। ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को साफा व शोल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। , सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया दो दिनों तक चलने वाली इस वर्कशॉप का उद्देश्य बीकानेर के सीए सदस्यों में जीएसटी के संदर्भ में जो नए परिवर्तन हो रहे हैं उनसे उनको अवगत करवाना है ताकि वे बीकानेर के नागरिकों को बेहतर सेवाएं दे सके।
कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने बताया कल के सत्र को जोधपुर से पधारने वाले सीए अर्पित हल्दिया संबोधित करेंगे। ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने सभी पधारे हुए अतिथियों व सदस्यों का वर्कशॉप के पहले दिन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


