
महारानी कॉलेज में कौशल एवं उद्यमिता कौशल मेला तथा प्रदर्शनी सृजन 2024 का भव्य शुभारम्भ






महारानी कॉलेज में कौशल एवं उद्यमिता कौशल मेला तथा प्रदर्शनी सृजन 2024 का भव्य शुभारम्भ
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में रोटरी क्लब मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हस्तशिल्प तथा कौशल एवं उद्यमिता मेला तथा प्रदर्शनी सृजन 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व तथा पश्चिम के विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी एवं श्री जेठानंद व्यास तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य, डूंगर महाविद्यालय, प्रोफेसर दिग्विजय सिंह तथा रोटरी क्लब के पूर्व प्रांत पाल श्री अरुण प्रकाश गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। हस्तशिल्प मेला व प्रदर्शनी देखकर सभी अतिथि अभिभूत हो गए।
इस अवसर पर माननीया विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने प्रत्येक स्टॉल पर घूमते हुए विद्यार्थियों के द्वारा बनायी गई सामग्री की बारीकी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। मंच से बोलते हुए माननीया विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने सभी विद्यार्थियों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री सिद्धि कुमारी ने प्राचार्य से हुई वार्ता में बताया कि महाविद्यालय के हेरिटेज लुक के लिए वे हरसंभव मदद करेंगी।
श्री जेठानंद व्यास विधायक बीकानेर पश्चिम ने भी सभी स्टॉल पर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट के प्रति रुचि दिखाते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किये तथा मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में श्री व्यास ने विद्यार्थियों को उत्तरोत्तर उन्नति कर देश में ही नहीं बल्कि समग्र विश्व में बीकानेर का नाम रोशन करने का आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों के सामने उपलब्ध होने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का भी आह्वान किया। अंत में अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट हस्तशिल्प के लिए बधाई प्रेषित की।
प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने सभी आगंतुक अतिथियों का उपर्णा पहना कर तथा पौध भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्य आल्हा ने उपस्थित विधायकों से महाविद्यालय समस्याओं का जिक्र करते हुए उनका ध्यान आकर्षित किया।
इस आयोजन की नोडल प्रभारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने इस आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा कुल 45 स्टॉल के माध्यम से विद्यार्थी अपने कौशल एवं हस्तशिल्प प्रदर्शन को प्रस्तुत कर रहे हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने अभिभूत होकर कहा कि इस तरह के आयोजन देखकर विद्यार्थियों की उत्कट प्रतिभा सभी के समक्ष उपस्थित होती है निरंतर प्रयास करने पर यह प्रतिभा निखर कर और अधिक उत्कट होती है।
विशिष्ट अतिथि श्री अरुण प्रकाश गुप्ता जी ने इस आयोजन हेतु सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन निश्चय ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने वाला है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री गिर्राज जोशी ने संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के साथ जुड़कर कार्य करने में हमें बड़ी ही प्रसन्नता है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन प्रभारी डॉक्टर प्रोफेसर शशि वर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनीता बिश्नोई तथा डॉक्टर अमृता सिंह ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर के गणमान्य व्यक्तियों में डूंगर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी तथा कॉलेज शिक्षा के सेवानिवृत्ति प्राचार्य एवं शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को द्विगुणित किया। छात्राओं में उत्साह देखने योग्य था। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर छात्राओं ने प्रदर्शनी व स्टॉल का आनंद उठाया


