[t4b-ticker]

विजय दिवस के उपलक्ष में “फिट इंडिया” साइकिल रैली का हुआ भव्य आयोजन

विजय दिवस के उपलक्ष में “फिट इंडिया” साइकिल रैली का हुआ भव्य आयोजन

खुलासा न्यूज़। विजय दिवस के उपलक्ष में फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बीकानेर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बीकानेर उनके जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज करणी सिंह स्टेडियम से वार मेमोरियल तक “फिट इंडिया” साइकिल रैली का एक भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बीकानेर के माननीय सांसद एवं भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का शानदार साइकिल चलाकर स्टेडियम से लेकर वार मेमोरियल तक इस रैली को भव्यता प्रदान की और सैनिकों को और आश्रितों को संबोधित करते हुए विजय दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।आज के इसका आयोजन में एयर वाइस मार्शल महावीर सिंह शेखावत, बीजेपी के देवी सिंह, कर्नल शर्मा, ब्रिगेडियर वर्मा, राधिका पटेल ,प्रभु सिंह शेखावत, सार्जेंटओंकार सिंह भाटी और अखिलेश प्रताप सिंह एवं सेना के बहुत सारे पुरुष सैनिक एवं उनके परिवार का शानदार उपस्थिति रही, आयोजन के पश्चात सभी ने कार्टल्ड ध्वनि के साथ इस आयोजन का विसर्जन हुआ । मंत्री महोदय अर्जुन राम मेघवाल का जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने आभार किया, आपने अपना अमूल्य समय निकलकर इस आयोजन को गरिमा प्रदान की । आज के इस आयोजन में उपस्थित होने वाले सभी सैनिकों , सैनिक परिवार से उपस्थित सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद । ओंकार सिंह मोरखाना, एक्स सार्जेंट ,सचिव, सैनिक कल्याण कार्यालय।

Join Whatsapp