‘सात गांव केसरी कुश्ती प्रतियोगिता-2025’ का भव्य आयोजन 16 से

‘सात गांव केसरी कुश्ती प्रतियोगिता-2025’ का भव्य आयोजन 16 से

बीकानेर। पूर्व सरपंच स्वर्गीय कानाराम गोदारा की स्मृति में सात गाँव केसरी कुश्ती प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 मार्च 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल, पंचायत भवन के सामने, बरसिंहसर में आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता में बासी बरसिंहसर, लालमदेसर, स्वरूपदेसर, अक्कासर, पलाना, गाढवाला, केसरदेसर जाटान और केसरदेसर बोहरान के पहलवान भाग लेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र में कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने और युवा पहलवानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी 7597744137 या 8560088781 पर संपर्क कर सकते हैं। विजेता पहलवानों को स्मृति चिह्न, टी-शर्ट और नगद राशि के रूप में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

आयोजनकर्ता गुमानाराम गोदारा ने सभी खेल प्रेमियों और ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं और पहलवानों का उत्साहवर्धन करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |