
भादाणी तलाई में हुआ भव्य डांडिया महोत्सव, आज हुआ मृर्ति विसर्जन कार्यक्रम





बीकानेर। नवरात्रा स्थापना पर हर साल की भांति इस वर्ष भी गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची मैदान में दो दिवसीय भव्य डांडिया महोत्सव आयोजित किया गया। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने बताया कि पिछले तीन साल से लगातार डांडिया महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी समाज की मांग को देखते हुए 22 व 23 अक्टूबर को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची स्थित मैदान में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। डांडिया महोत्सव में समाज के गणमान्य जनों ने शिरकत की। अध्यक्ष ने बताया कि डांडिया महोत्सव में डा. बी.डी कल्ला ने शिरकत की उन्होंने नवरात्री व दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि समाज में ऐसा कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए जिससे समाज में एकता और अखण्डता बनी रहती है। डांडिया में आसपास की महिलाओं व बालिकाओं ने जमकर डांडिया खेला। इस मौके पर समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने बताया कि शहर में जगह जगह माता की मूर्ति लगी हुई है जिनका विसर्जन भी मंगलवार को होना है इसके लिए भादाणी तलाई में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर दिनभी मूर्तियां आती रही है। तलाई पर मेले जैसा माहौल था।


