ग्रामोत्थान युवा संगठन आया मदद के लिये आगे,भेंट किये ऑक्सीजन कंसटे्रटर

ग्रामोत्थान युवा संगठन आया मदद के लिये आगे,भेंट किये ऑक्सीजन कंसटे्रटर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के झझू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामोत्थान युवा संगठन की मुहिम के तहत जन सहयोग व भामाशाहों के सहयोग से एक 8 लीटर की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व 2 कूलर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर शुभम चारण को सुपुर्द किए गए। संगठन के अध्यक्ष अकरम अली खिलजी ने बताया कि इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि झंवर लाल सेठिया व सरपंच घमुराम नायक,वार्ड पंच जमाल दीन,ईश्वर राम नायक विकास भार्गव,संगठन के उपाध्यक्ष अमित रामावत, कोषाध्यक्ष नबाब अली टावरी, किसनाराम कांटिया,गोपाल पटवारी, रोहिताश कांटिया,धनपत कांटिया ,शकूर खान यारु खान मनोज कांटिया सूर्य प्रकाश,मोहम्मद शरीफ,किशनलाल नायक,मगाराम नायक आदि भामाशाह व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर संगठन के सदस्यों व ग्रामीणों ने विकास के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया संगठन के लोग किसी भी जरूरतमंद आदमी की सहायता के लिए 24 घंटे सेवा में हाजिर रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |