Gold Silver

गांवों की साफ-सफाई में व्यवहारिक व तकनीकी समस्याएं बन रही बाधा, ग्राम विकास अधिकारी संघ ने लिखा ज्ञापन

खुलासा न्यूज बीकानेर। ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर द्वारा जिलाध्यक्ष रामनिवास भादू के नेतृत्व में गांवों में नियमित साफ़-सफ़ाई के संबंध में पंचायतराज मंत्री, शासन सचिव व स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक के नाम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर व जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पंचायतिराज मंत्री मदन दिलावर का सपना है कि नगरीय निकायों की तर्ज पर गांवों में भी नियमित साफ़-सफ़ाई व घर-घर से कचरा संग्रहण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, ग्राम विकास अधिकारी संघ तो गांवों में नियमित साफ़-सफ़ाई के लिए 2015 से प्रयास कर रहा है। इस संबंध में संघ के ज्ञापन के द्वारा दस वर्ष पूर्व ही पंचायतराज विभाग ने समस्त जिला क्लेक्टर्स को बीएसआर बनाने हेतु निर्देशित करने के बावजूद दरों का निर्धारण नहीं हो पाया। पिछले एक साल से मंत्री के प्रयासों से विभाग ने सम्पूर्ण राजस्थान के लिए एक जैसी साफ़ सफ़ाई की दर तय कर दी, जबकि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति व जनसंख्या घनत्व प्रत्येक जिले का अलग अलग होने से ग्राउंड स्तर पर ग्राम पंचायतों के पास इसके लिए फण्ड उपलब्ध होते हुए भी कई तरह की व्यवहारिक व तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। विभाग के दबाव के चलते पंचायत समिति व जिला परिषद के अधिकारियों ने रातोंरात टेंडर जारी करने से इसमें आने वाले वेंडर ग्राम पंचायत में सामग्री सप्लाई वाले वेंडर्स ने ही साफ़ सफाई के टेंडर छुड़वा लिए, जिनके पास न तो लेबर डिपार्टमेंट से रजिस्ट्रेशन है न उनके पास सफाई के कर्मचारी और न ही उनके पास साफ़ सफ़ाई करवाने का अनुभव। इससे वह मौके पर कार्य चालू करने में असमर्थ है। दूसरी और तकनीकी अधिकारियों द्वारा बिना मौका निरीक्षण से अनुमानित तकमीना तैयार किया गया है जिससे वेंडर्स को उस दर से न तो श्रमिक मिल रहे हैं और साथ ही तकमीने में दिए गए गांव के क्षेत्रफल और वास्तविक क्षेत्र जहां से सफ़ाई की जानी है। रात दिन का अंतर होने से सफ़ाई करवाना नामुमकिन है। कई पंचायत समितियों में तो अधिकारियों ने अपने चहेते एक ही ठेकेदार को एक साथ कई ग्राम पंचायतों का टेंडर देकर इस कार्य में भारी वित्तीय अनियमितता के प्रयास किए गए हैं। इसके अलावा जहां पर कार्य चालू किया गया है वहां कार्य का मूल्यांकन करने का तकनीकी अधिकारियों के पास कोई निर्देश नहीं है न ही भुगतान की कोई पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसके चलते गांवों में साफ़ सफ़ाई का कार्य चालू न होने के कारण मंत्री की फील्ड विजिट में ग्राम विकास अधिकारियों पर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में आज सम्पूर्ण प्रदेश में ज्ञापन देकर सरकार से इस कार्य की जटिलताओं को दूर कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान करें तथा दोषी अधिकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही कर इस कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान करवाएं ताकि गांवों की स्वच्छता के इस पुन्य का आमजन को लाभ मिल सकें। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी संघ हमेशा से ही प्रयासरत रहा है। आज के ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रामनिवास भादू के साथ ग्राम विकास अधिकारियों में मीडिया प्रभारी भागीरथ आचार्य, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणदान देपावत, गजेंद्र रामावत, किशन स्वामी, सुशील शर्मा उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26