Gold Silver

महंगाई राहत शिविर के दिन ग्राम पंचायत पर लगा ताला, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के रोष पर प्रशासन ने खुलवाया ताला

महेश देरासरी
महाजन । ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर के पहले दिन ताला लगा होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया । मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर पंचायत भवन का ताला खुलवाया। महाजन ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्यामलाल देरासरी ने बताया राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जहां सरकार महंगाई राहत शिविर का आयोजन कर रही है। वही ग्राम पंचायत महाजन के कार्यालय पर ताला लगा दिया और सरपंच द्वारा इस शिविर का लाभ आम लोगों नहीं मिलने से वंचित करने का काम किया । उपसरपंच देरासरी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक को ग्राम पंचायत पर ताला लगा होने की सूचना मिलने पर दर्जनों लोगों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां ताला लगा पाया गया ।जनप्रतिनिधियों द्वारा मौके पर से ही प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई। जिन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्यालय खुलवाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। बाद में काफी देर वार्ता होने के बाद पंचायत का ताला खुलवा दिया गया। मगर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ताला यथावत लगा रहा। चूंकि आधार कार्ड संशोधन करवाने का काम आईटी सेंटर केअंदर ही होता है । जिसमें जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा जबरदस्ती आधार कार्ड संशोधन करने वाले संचालक को घर भेज दिया ।जिसके बाद वह दोबारा नहीं आया। महंगाई राहत शिविर में आधार कार्ड की जरूरत पडऩे को लेकर दर्जनों लोग आधार कार्ड सही करवाने के लिए आए थे । आईटी केंद्र पर ताला होने के कारण लोग मायूस होकर ही लौट गए। ग्राम पंचायत पर ग्रामीणों की भीड़ व जन आक्रोश को देख एक बार महाजन थाना अधिकारी अपने पुलिस दल के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय के आगे पहुंचे कुछ देर बाद वह भी वहां से चुपचाप निकल लिए। श्यामलाल देराश्री ने बताया कि सरपंच द्वारा चल रही हड़ताल का बहाना बनाकर गलत तरीके से आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। सरकारी भवन पर ताला लगाना गलत है । अगर ताला लगाया जाता है तो जनहित में विरोध किया जायेगा ।
राजस्थान में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर है। जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा। तब तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत में सरपंच द्वारा सहयोग नहीं किया जाएगा।
मुन्नी शेख , सरपंच ग्राम पंचायत महाजन।

Join Whatsapp 26