Gold Silver

ग्राम पंचायत संगीता का एलडीसी रिश्वत लेते गिरफ्तार

नया मस्ट्रॉल जारी करने से पहले रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत दो एसडी (संगीता) के एलडीसी को शुक्रवार दोपहर एसीबी ने धर दबोचा। शाम तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी। आरोपी ने साढ़े छह हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। चार दिन पहले सत्यापन के दौरान पीड़ित ने आरोपी को डेढ़ हजार रुपए सौंप दिए। रिश्वत मांग की बात पुख्ता होने पर शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर ने एसीबी ने डीएसपी भूपेंद्र सोनी की देखरेख में जाल बिछाया। दोपहर बाद एसीबी की टीम सक्रिय हुई। पीड़ित को आरोपी के पास रिश्वत राशि देने के लिए भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत राशि ली एसीबी टीम ने उसे घेर लिया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला

गांव दो एसडी (संगीता) निवासी परिवादी कृष्णलाल ने बताया कि उसने पिछले साल अक्टूबर में चक तीन एसएलडी के गर्वनमेंट प्राइमरी स्कूल में जमीन लेवल करने और डवलपमेंट का ठेका लिया था। काम पूरा होने पर श्रमिकों के मस्ट्रॉल ग्राम पंचायत दो एसडी (संगीता) के एलडीसी बृजलाल को जमा करवा दिए। इसका भुगतान भी पिछले साल नवम्बर और दिसम्बर के बीच श्रमिकों के खाते में आ गया। अब नए काम का मस्ट्रोल जारी करने से पहले पुराने काम की एवज में आरोपी एलडीसी बृजलाल ने पीड़ित कृष्णलाल से छह से सात हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

Join Whatsapp 26