Gold Silver

बीकानेर: बंद रहेंगी अनाज मंडियां, जिंसों की बोली भी नहीं होगी, ये है वजह

बीकानेर: बंद रहेंगी अनाज मंडियां, जिंसों की बोली भी नहीं होगी, ये है वजह

बीकानेर। कोरोनाकाल में कृषि जिंसों पर लगाए गए कृषक कल्याण शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर 26 फरवरी तक अनाज मंडियां बंद रहेंगी। साथ ही कृषि जिंसों की बोली भी नहीं लगेगी। मंडी के व्यापारिक संगठनों ने 26 फरवरी तक मंडियां बंद रखने का फैसला किया है। बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जयदयाल डूडी ने बताया कि कोरोनाकाल में एक प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लागू किया गया था, लेकिन अब तक भी सरकार ने शुल्क नहीं हटाया है। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजकुमार पच्चीसिया ने बताया कि जिले में करीब सवा सौ दाल मिल्स भी 26 फरवरी तक बंद रहेंगी। किसी प्रकार का कारोबार नहीं होगा।

बीकानेर अनाज मंडी श्रीगंगानगर रोड के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। अग्रवाल ने सरकार से दूसरे राज्यों की उपज को राज्य में लाने पर लगने वाले मंडी शुल्क को पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर समाप्त करने, दलहन -गेहूं पर मंडी शुल्क कम करने, कृषक कल्याण शुल्क समाप्त करने की मांग की है।

Join Whatsapp 26