ग्रेड थर्ड के टीचर्स अब जिलों के लिए भर सकेंगे ऑप्शन, उपलब्ध पदों के आधार पर दी जाएगी पोस्टिंग

ग्रेड थर्ड के टीचर्स अब जिलों के लिए भर सकेंगे ऑप्शन, उपलब्ध पदों के आधार पर दी जाएगी पोस्टिंग

खुलासा न्यूज बीकानेर। महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में टीचर्स और प्रिंसिपल की पोस्टिंग के लिए पिछले दिनों हुए एग्जाम में पास ग्रेड थर्ड के टीचर्स अब जिलों के लिए ऑप्शन भर सकेंगे। सोमवार से मंगलवार रात बारह बजे तक ये ऑप्शन भरे जाएंगे और इसके बाद उपलब्ध पदों के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल ग्रेड थर्ड लेवल प्रथम के टीचर्स ही ऑप्शन दे सकेंगे। दरअसल, राज्यभर के तीन हजार से ज्यादा महात्मा गांधी स्कूलों में ग्रेड थर्ड के 15 हजार पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने अपने ही सरकारी स्कूल में कार्यरत राज्यभर के टीचर्स का एग्जाम करवाया। जो टीचर्स इसमें पास हुए, उन्हें एक से दूसरे जिले में पोस्टिंग का विकल्प दिया गया है। दरअसल, पिछले पांच साल से सरकार ने किसी भी ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर नहीं किया, ऐसे में अपने गृह जिले में आने के लिए टीचर्स को ये अवसर मिल गया। जो टीचर अंग्रेजी माध्यम में पढ़े हुए हैं, वो इन स्कूलों में पोस्टिंग ले सकेंगे। कोई भी टीचर किसी भी जिले में जाने के लिए अपना ऑप्शन दे सकता है। उस जिले में पद खाली होने की स्थिति में उसका पदस्थापन कर दिया जाएगा। इन सफल टीचर्स को शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन से संबंधित जिले की रिक्तियों को भरने का मौका दिया जा रहा है। तीन अक्टूबर को 12 बारह बजे बाद ये ऑप्शन बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी टीचर को अवसर नहीं मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस विकल्प के बाद जैसलमेर, बाडमेर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, बांसवाड़ा सहित सभी किसी भी जिले में कार्यरत टीचर अपने गृह जिले में रिक्त पद के लिए भी आवेदन कर सकता है। इसी ऑप्शन की मदद से उसे गृह जिला मिलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |