बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी कर भूखंड हड़पा, पूर्व सरपंच और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी कर भूखंड हड़पा, पूर्व सरपंच और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी कर भूखंड हड़पा, पूर्व सरपंच और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपगढ़। अनूपगढ़ पुलिस थाने में ग्राम पंचायत 4 एलएम गांव 7 एलएम के 52 वर्ष से कलवंत ने पूर्व सरपंच सहित तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी व अन्यों पर कूटरचित दस्तावेज तैयारकर भूखंड हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। कलवंत (52) पुत्र प्यारेलाल ने बताया कि गांव 4 एलएम में उसका 50 गुना 100 फीट का भूखंड था। 2013 में रामचंद्र पुत्र हनुमान निवासी 7 एलएम और पूर्व सरपंच ईशर सिंह पुत्र सरजीत सिंह कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस भूखंड को रामचन्द्र के पिता हनुमान राम के नाम खरीदशुदा दिखा दिया। पीड़ित कलवन्त ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए पंचायती रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी करते हुए इस भूखंड का मालिक हनुमान राम को बताया गया। कलवन्त ने बताया कि इस धोखाधड़ी के मामले में पूर्व सरपंच पुत्र गुरदीप सिंह, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार पुत्र आत्माराम,जगदीश पुत्र बालूराम निवासी 7 एलएम, राम नारायण पुत्र लिखमाराम निवासी 7 एलएम ने भी रामचंद्र और पूर्व सरपंच का सहयोग किया है। कलवन्त ने बताया कि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार के द्वारा फर्जी मिशल रजिस्टर तैयार कर पूर्व सरपंच ईशर सिंह के घर रख दिया। अनूपगढ़ पुलिस थाने में इस तरह से के जरिए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |