
फर्जी दस्तावेज से वारिस बन हड़पी जमीन, मामला दर्ज






बीकानेर. फ र्जी तरीके से वारिस प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बज्जू पुलिस थाने में मोडायत निवासी चावली विश्रोई ने बीरबलराम, मोखराम, पूर्व सरंपच अनोपाराम विश्रोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 जून 1999 की है। इस संबंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने पूर्व सरंपच अनेापाराम के साथ मिलीभगत कर फ र्जी और कूट रचित दस्तावेजों से वारिस प्रमाण पत्र बना लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके हिस्से कृषि भूमि हड़प ली और उक्त भूमि अपने नाम दर्ज करवा ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


