
किसानों के हितों के साथ अनदेखी बर्दाश्त नही की जाएगी




गुसाईसर में पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया स्वागत
खुलासा बीकानेर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बीकानेर जाते समय जयपुर हाइवे पर गुसाईसर बस स्टैंड पर पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल व नापासर के पूर्व सरपंच चम्पालाल ओझा के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने डोटासरा को फूलमालाओं से लाद दिया। उनके साथ रामेश्वरलाल डूडी भी थे,इस अवसर पर खैराज चौधरी,रामेश्वरलाल कस्वां,भँवर पड़िहार,राजकुमार मोहता,उदय कस्वा,रामेश्वर गोयल,गोविंदराम मूण्ड,सुनादरलाल मूंधड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
डोटासरा ने खुद मास्क पहनाया
स्वागत समारोह में बिना मास्क के खड़े कार्यकर्ताओ को मंत्री ने अपने हाथों से मास्क पहनाया,सोशल डिस्टनसिंगके रहने की सलाह दी।




