
दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राज्यपाल, प्रशासन के पहले से ही छुटने लगे पसीने





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े जिले के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को आएंगे। इससे पहले प्रशासन के पसीने छुट गए। दरअसल, जिस रास्ते राज्यपाल बीकानेर में एंट्री करेंगे उस रास्तें के हालात कई स्थानों से खराब हुए पड़े हैं, जगह-जगह खड्ढे व कीचड़ ने इतने दिन आम-आदमी को परेशान कर रखा था अब प्रशासन भी इनसे परेशान है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे को लेकर प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है, बल्कि जैसे ही शहर की बात आती है तो प्रशासनिक अधिकारियों को सबसे पहले सड़क पर जगह-जगह फैला कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे है। श्रीगंगानगर चौराहा जहां बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ एकदम भरने भी मुश्किल है, हालांकि वैसे तो प्रशासन किसी बड़ी शख्सियत के आने से पहले सड़कों को रातों रात ठीक कर दिया जाता है, लेकिन इस बार यह काम चुनौती बन गया है, क्योंकि टूटी-फूटी सड़कों को आखिर कहां-कहां से ठीक किया जाए, श्रीगंगानगर चौराहे के गड्ढों को भरने में करीब एक दिन का समय लग जाएगा और उस कीचड़ का क्या होगा,जो तारों तरफ पसरा हुआ है। हालांकि बुुधवार को शाम तक राज्यपाल शहर में प्रवेश करेंगे, हो सकता है इतने में समय में प्रशासन हालातों पर लीपापोती कर दे। फिलहाल सड़कों की बुरी हालात प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि इस मार्ग के अलावा प्रशासन के पास कोई विकल्प भी नहीं बचता, क्योंकि अन्य मार्गों के इससे भी बुरे हालत है।
इस तरह रहेगा राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े जिले के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को आएंगे। राज्यपाल बागड़े बुधवार को हवाई मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर प्रात: 10.40 बजे सांचू हेलीपेड पहुंचेंगे। राज्यपाल बागड़े सांचू बोर्डर पोस्ट का निरीक्षण तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद बागड़े आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक लेंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दोपहर 1.30 बजे यहां से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 पर गोडू पहुंचेंगे एवं यहां विभिन्न निरीक्षण करेंगे। बागड़े यहां से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेंगे और सायं 6 बजे बीकानेर आर्मी स्टेशन स्थित रणबंका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल बागड़े सायं 7 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा रात्रि 8 बजे रणबंका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल बागड़े गुरुवार प्रात: 10.15 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यामंडप के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 10.30 बजे से ‘प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता’ विषयक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। श्री बागड़े दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बीकानेर प्रवास के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने राज्यपाल प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि इनमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


