
राज्यपाल मिश्र ने बुलाया राज्य विधानसभा का सत्र, देरी की बात को नकारा






जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राज्यपाल कलराज मिश्रा ने राज्य कैबिनेट की तरफ से विधानसभा सत्र बुलाने के अनुरोध को सोमवार की दोपहर को स्वीकार कर लिया। उनकी तरफ से यह फैसला उस वक्त किया गया जब कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल के ‘बर्तावÓ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और उन्हें इस बारे में बताया है।


