
राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे बीकानेर, चारों विवि के कुलपतियों ने स्वागत किया






बीकानेर. राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को सुबह बीकानेर पहुंचे। नाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए लक्ष्मीनिवास पैलेस गए। इस दौरान बीकानेर की चारों विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल व एसपी योगेश यादव भी उपस्थित थे। कुछ देर बाद राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में संविधान पार्क और पारम्परिक पशु चिकित्सा पद्धतियां और वैकल्पिक औषधि विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1.10 बजे जिले के चारों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक लेंगे। शाम 5.25 बजे देशनोक जाएंगे। राज्यपाल शाम 7 बजे रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


