Gold Silver

मेडिकल स्टॉफ व पुलिसकर्मियों के लिये आया सरकार का नया फरमान

जयपुर। कोरोनाजोन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों एवं हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना से बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने विशेष योजना बनाई है। कोरोना से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टरों के खुद इसकी चपेट में आने से चिंतित राजस्थान सरकार प्रदेश की सभी मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत डॉक्टरों के साथ ही कोरोनाजोन में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ को भी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) उपलब्ध कराएगी ।इनमें मास्क,रेस्पिरेटर्स,आई शील्डस,गाउन एवं ग्लवज शामिल है। अब तक कुछ ही डॉक्टरोंको पीपीई किट उपलब्ध कराया गया था। इसके साथ ही कोरोनाजोन में काम करने वाले पुलिसकर्मियों,घर-घर सर्वे में जुटी मेडिकल टीम के सदस्यों को निर्धारित मात्रा में हाईड्रोक्सीक्लोरोक्यून दवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह दवा फिजिशियन की देखरेख में दी जाएगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं । हालांकि मेडिकल कॉलेज अथवा जिला अस्पताल के फिजिशियन की मोहर लगी पर्ची पर ही यह दवा उपलब्ध हो सकेगी ।
चिकित्सा विभाग अपने स्तर पर भी कोरोनाजोन में काम करने वालों को यह दवा उपलब्ध करा रहा है । चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना प्रभावित जयपुर,झुंझुनूं और टोंक,बांसवाड़ा सहित 13 जिलों में कार्यरत मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा । अस्पतालों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा है। अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ के अलावा अन्य कार्मिकों को वर्क टू होम के आदेश दिए गए हैं । उधर राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने कोराना जोन में युवा पुलिसकर्मियों को तैनात करने के आदेश दिए हैं । पुलिस महानिदेशक का मानना है कि युवाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों से अधिक होती है । इस कारण तय किया गया है कि जिन इलाकों में कोरोना का प्रभाव अधिक है वहां 50 साल से कम उम्र के अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया जाएगा ।
अधिक उम्र वाले करेंगे थानों में काम
50 साल से अधिक उम्र के अधिकारी और जवान थानों में रहकर अन्य कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि जयपुर में पिछले दो दिन में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों शहर के कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज में घर-घर सर्वे करने वाली टीम के साथ लगे हुए थे। इंदौर में डॉक्टर की मौत और देश कई हिस्सों में कोरोना पीडि़तों के इलाज में जुटे डॉक्टरों के चपेट में आने से चिंतित राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन तय की है।

Join Whatsapp 26