सरकार का बड़ा फैसला: देश से बाहर नहीं जाएगा गेंहू, यह है वजह... - Khulasa Online सरकार का बड़ा फैसला: देश से बाहर नहीं जाएगा गेंहू, यह है वजह... - Khulasa Online

सरकार का बड़ा फैसला: देश से बाहर नहीं जाएगा गेंहू, यह है वजह…

नईदिल्ली. गेहूं के बढ़ते दामों को देखते हुए भारत ने इसके एक्सपोर्ट निर्यात पर तुरंत प्रभाव से बैन लगा दिया है। आधिकारिक नोटिफि केशन के मुताबिक भारत ने बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

हालांकिए इसमें यह भी कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा किसी दूसरे देश की खाद्य जरूरत के लिए निर्यात की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा वो गेहूं निर्यात किए जा सकेगा जिनके आईसीएलसी जारी हैंए या शिपमेंट के लिए तैयार हैं।

33 रुपए प्रति किलो के पार हुआ आटा
लगातार महंगे हो रहे गेंहू के चलते खुदरा बाजार में आटा महंगा होता जा रहा है। खुदरा बाजार में आटा का औसतन दाम करीब 33.14 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचा है। बीते एक सालों में आटा करीब 13 प्रतिशत महंगा हो चुका है। बीते साल 13 मई को आटा 29.40 रुपए प्रति किलो में मिल रहा था।

गेंहू के उत्पादन में गिरावट का अनुमान
गेंहू की कीमतों में आने वाले दिनों में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। 2021.22 के रबी सीजन में गेंहू का उत्पादन घटने का अनुमान है। सरकार ने खुद उत्पादन के अनुमान को घटा दिया है। इस वर्ष गर्मी के मौसम के जल्दी आने के चलते सरकार ने 111.32 मिलियन टन से उत्पादन के अनुमान को घटाकर 105 मिलियन टन 10.50 करोड़ टन कर दिया है।

भारत 69 देशों को गेहूं निर्यात कर रहा
इस रोक से पहले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष में गेहूं निर्यात 100 से 125 लाख टन को पार कर सकता है। इस बार गेहूं खरीदार देशों में नया नाम मिस्र का जुड़ा है। भारत अभी 69 देशों को गेहूं निर्यात कर रहा है। वित्त वर्ष 2021.22 में भारत ने 69 देशों को 78ण्5 लाख टन गेहूं निर्यात किया।

कांग्रेस ने इस कदम को किसान विरोधी बताया
कांग्रेस ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के कदम को श्किसान विरोधीश् करार देते हुए दावा किया कि सरकार ने गेहूं की पर्याप्त खरीद नहीं की जिस कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई कि उसे निर्यात पर रोक लगानी पड़ी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि केंद्र सरकार पर्याप्त गेहूं खरीदने में विफल रही है। ऐसा नहीं है कि गेहूं की पैदावार कम हुई है। यह कुल मिलाकर पहले की तरह है। हो सकता है कि पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा पैदा पैदावार हुई हो।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26