Gold Silver

सरकार का कर्मचारियों को लेकर किया बड़ा फैसलाः कर्मचारियों का वर्क फ्राम होम खत्म कर दिया

केंद्र सरकार ने सोमवार यानी 7 फरवरी से केंद्र सरकार के सभी केंद्रीय कर्मचारियों का वर्क फ्राम होम खत्म कर दिया है. अब केंद्र सरकार के कार्योलयों में सौ फीसदी उपस्थिति के साथ काम होगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि महामारी की स्थिति की रविवार को समीक्षा की गई है और कोरोना के घटते मामलों और संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुये तय किया गया है.

समीक्षा के बाद लिया गया निर्णय

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए कार्यालय में उपस्थिति बहाल कर दी गयी है. उन्होंने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि महामारी की स्थिति की समीक्षा आज की गयी और कोविड मामलों के साथ ही संक्रमण दर में गिरावट के मद्देनजर ऐसा फैसला किया गया है कि कल से कार्यालय में पूर्ण उपस्थिति बहाल की जाएगी और सभी स्तरों पर कर्मचारियों को बिना किसी छूट के सात फरवरी 2022 से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहना होगा.

पहले भी बढ़ चुका है वर्कफ्राम होम

उन्होंने कहा कि बहरहाल विभागों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारी हर वक्त चेहरे पर मास्क पहने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहें. केंद्र ने अवर सचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था को 31 जनवरी को 15 फरवरी तक बढ़ाया था.

घर से काम करने का नहीं होगा विकल्प

जितेंद्र सिंह ने कहा कि लेकिन संबंधित वर्गों से राय लेने और स्थिति की समीक्षा करने के बाद कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक नया कार्यालय ज्ञापन जारी किया जिसमें यह सूचित किया गया है कि सभी स्तर के सभी कर्मचारी बिना किसी छूट के कल से यानी सात फरवरी से कार्यालय में उपस्थिति होंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी के लिए अब ‘घर से काम’ करने का विकल्प नहीं होगा.

Join Whatsapp 26