कोरोना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रु जुर्माना - Khulasa Online कोरोना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रु जुर्माना - Khulasa Online

कोरोना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रु जुर्माना

नई दिल्ली। कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मास्क लगाना कंपलसरी कर दिया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी ने बुधवार को अपनी बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। बैठक में स्कूल बंद नहीं करने पर फैसला लिया गया है। ष्ठष्ठरू्र के मुताबिक, कोविड-19 के नए वेरिएंट क्च. 1.10, क्च.1.12 के शुरुआती संकेत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।
दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 7.72त्न से घटकर 4.42त्न हो गई है। अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई। नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस 1900 से ज्यादा हो गई।
पिछले 45 दिन में मुंबई में सबसे ज्यादा नए केस आए
मुंबई में भी एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। 45 दिन के बाद यहां सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में मुंबई में कोविड के 85 नए मामले आए। पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो कुल 137 नए केस रिकॉर्ड किए गए। तीन की मौत हुई। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 660 हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26